Thursday, 29 Jan 2026

पैसे खत्म हुए तो वह जयपुर लौटा, व्यक्ति सुनो इसकी पूरी कहानी

News Riders Tv: 

जयपुर के भीषण ऑडी कार हादसे के बाद आरोपी दिनेश रणवा कार छोड़कर पैदल फरार हो गया. CCTV से बचने के लिए वह 7–8 घंटे तक चलता रहा, जंगल में झाड़ियों के बीच रुका और चरवाहों से खाना मांगकर खाया. बाद में हरियाणा का बताकर ट्रक चालक से लिफ्ट ली और करनाल व हरिद्वार पहुंचा. सोनीपत के ढाबे पर लूट की कोशिश के बाद पैसे खत्म हुए तो वह जयपुर लौटा, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया.पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के बाद दिनेश रणवा ऑडी कार को मौके पर ही छोड़कर पैदल फरार हो गया. उसे अंदेशा था कि अगर वह किसी वाहन का इस्तेमाल करेगा तो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो सकता है. इसी डर के चलते उसने लगातार 7 से 8 घंटे तक पैदल चलकर शहर से बाहर निकलने की कोशिश की.

लगातार कई घंटे पैदल चलने के बाद दिनेश रणवा पूरी तरह थक चुका था. जयपुर के बाहरी इलाके में वह जंगलनुमा क्षेत्र में पहुंचा, जहां झाड़ियों के बीच उसने खुद को छिपा लिया. वहीं आसपास भेड़-बकरियां चरा रहे कुछ लोगों से उसने खाना मांगा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद को लाचार बताकर उनसे रोटी और खाना लिया और उसी रात उन्हीं के पास जमीन पर सो गया

डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि इस मामले में दिनेश रणवा की मदद करने वाले 7 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इन लोगों पर फरारी में सहयोग, शरण देने और जानकारी छिपाने के आरोप हैं. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को फरारी के दौरान और किन-किन लोगों से मदद मिली और क्या किसी ने जानबूझकर पुलिस को गुमराह किया.

 


5

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132749