अमृतसर पुलिस ने मशहूर पंजाबी सिंगर रमी रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वाले एक वीडियो को लेकर की गई है। रमी रंधावा अमृतसर के अजनाला क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की पोस्ट से समाज में भय का माहौल बनता है और यह कानून का उल्लंघन है।
फेसबुक पर शेयर किया था विवादित वीडियो
जानकारी के अनुसार, रमी रंधावा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें हथियारों की नुमाइश दिखाई दे रही थी। वीडियो के साथ उन्होंने पंजाबी में लिखा था, “मेरे सौंदा ए नाल सिरहाने दे इक इतिहास ते दूजा काल कुड़े।” इसके साथ ही पोस्ट में यह भी लिखा गया था कि सरदारियां सिर देकर मिलती हैं और सरदार कहलाना आसान नहीं होता।
मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस
पुलिस को दी गई शिकायत में ASI कवलजीत ने बताया कि उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना के आधार पर जब ASI ने अपने फेसबुक अकाउंट से जांच की, तो पाया कि यह वीडियो पंजाबी सिंगर रमी रंधावा द्वारा ही पोस्ट किया गया है।
हथियारों की खुलेआम नुमाइश कानूनन अपराध
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हथियारों की खुलेआम नुमाइश करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा हैं, बल्कि इससे आम लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल भी बनता है। इसी आधार पर रमी रंधावा के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।






Login first to enter comments.