अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह खौफनाक वारदात उस समय हुई, जब वह मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जरमल सिंह मेहमानों के साथ टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे, तभी हथियारों से लैस दो युवक अचानक वहां पहुंचे और उन्हें निशाना बना लिया। गोली चलने से पूरे समारोह में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
वल्टोहा गांव के मौजूदा सरपंच थे जरमल सिंह
मृतक जरमल सिंह तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में गांव के सरपंच थे। वह शादी में लड़की पक्ष की ओर से शामिल होने आए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें बेहद नजदीक से गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
CCTV वीडियो से खुली हमलावरों की प्लानिंग
इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने शुरुआती जांच तेज कर दी है। वीडियो में दो युवक बेखौफ अंदाज में मैरिज पैलेस के अंदर दाखिल होते दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि पैलेस के बाहर खड़े एक शूटर के कान में मोबाइल फोन लगा हुआ नजर आ रहा है। इससे पुलिस को शक है कि समारोह के अंदर मौजूद कोई व्यक्ति हमलावरों को लगातार जरमल सिंह की लोकेशन की जानकारी दे रहा था।
मेहमानों के बीच से गुजरकर दिया वारदात को अंजाम
वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर धीरे-धीरे कई टेबल्स पर बैठे मेहमानों के बीच से गुजरते हुए सीधे जरमल सिंह तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पीछे से पिस्टल निकालकर गोली चला दी। हमले के दौरान न तो किसी तरह की हड़बड़ी दिखी और न ही चेहरे ढके गए थे।
पेशेवर शूटर होने की आशंका
पुलिस का मानना है कि हत्या को अंजाम देने वाले शूटर पेशेवर हो सकते हैं। जिस तरीके से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और बिना किसी घबराहट के मौके से निकल गए, वह उनकी ट्रेनिंग और अनुभव की ओर इशारा करता है। नकाब न पहनना भी पुलिस के लिए एक अहम संकेत माना जा रहा है।
गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी, जांच कई एंगल से जारी
वारदात के कुछ घंटे बाद ही गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हत्या की जिम्मेदारी ली। हालांकि, पुलिस इस दावे को भी जांच के दायरे में रख रही है। यह एंगल भी खंगाला जा रहा है कि कहीं किसी स्थानीय रंजिश को अंजाम देने के लिए गैंगस्टरों का नाम तो इस्तेमाल नहीं किया गया।






Login first to enter comments.