जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नगर निगम में गार्डन बेलदार, सफाई सेवक, सीवरमैन, रोड बेलदार और फिटर कुली के कुल 1196 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
15 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी। उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 से नगर निगम जालंधर की आधिकारिक वेबसाइट www.mcjalandhar.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे।
किस पद पर कितनी भर्ती होगी
नगर निगम द्वारा जारी जानकारी के अनुसार गार्डन बेलदार के 406 पद, सफाई सेवक के 440 पद, सीवरमैन के 165 पद, रोड बेलदार के 160 पद और फिटर कुली के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती अलग-अलग विभागों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
ऐसे होगी आवेदन और भर्ती प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। भरे हुए आवेदन पत्र नगर निगम द्वारा निर्धारित किए गए केंद्रों पर 15 जनवरी 2026 से जमा करवाए जा सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026 शाम 5 बजे तक रखी गई है। तय समय के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आरक्षण नियमों के अनुसार होगा चयन
भर्ती प्रक्रिया पंजाब सरकार के आरक्षण संबंधी निर्देशों और रोस्टर प्रणाली के अनुसार की जाएगी। चयन से संबंधित सभी फैसले रोस्टर चयन कमेटी द्वारा लिए जाएंगे, जिन्हें अंतिम और मान्य माना जाएगा। भर्ती से जुड़ा कोई भी संशोधन या शुद्धिपत्र केवल नगर निगम जालंधर की वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
मेयर का दावा, पूरी तरह पारदर्शी होगी भर्ती
मेयर वनीत धीर ने कहा है कि पंजाब सरकार ने करीब एक महीने पहले इन पदों पर भर्ती का फैसला लिया था। सरकार और नगर निगम की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।






Login first to enter comments.