Baba Deep Singh Ji Parkash Purab at Gurduwara Shaheeda Sahib
मोहाली के सोहाना में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस घटना को राज्य की कानून व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती मानते हुए पंजाब सरकार से जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सरकार अगली सुनवाई में यह बताए कि जिस कार्यक्रम के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया, वहां सुरक्षा के क्या पुख्ता इंतजाम थे।
सुरक्षा चूक और भीड़ पर रिपोर्ट तलब
न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया है कि वह 23 दिसंबर तक अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करे। इस रिपोर्ट में सरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि उस समय मौके पर कुल कितने लोग मौजूद थे और पुलिस बल की तैनाती किस स्तर पर की गई थी। हाईकोर्ट यह सुनिश्चित करना चाहता है कि क्या इस वीभत्स हत्याकांड के पीछे सुरक्षा व्यवस्था में कोई बड़ी लापरवाही या चूक जिम्मेदार रही है।
हत्यारों के फरार होने पर कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस बात पर गहरी चिंता और हैरानी जताई कि इतने बड़े और सार्वजनिक कार्यक्रम में हत्या जैसा संगीन जुर्म करने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में कैसे कामयाब हो गए। अदालत ने टिप्पणी की कि यह स्थिति कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है। सरकार की आगामी रिपोर्ट से ही यह साफ हो पाएगा कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे थे।
लॉरेंस बिश्नोई केस की सुनवाई के दौरान आया आदेश
यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम शुक्रवार को उस समय देखने को मिला जब हाईकोर्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के विवादित इंटरव्यू मामले की सुनवाई कर रहा था। इसी दौरान राणा बलाचौरिया की हत्या का मुद्दा उठा, जिसे अदालत ने अत्यंत गंभीर माना। अब सभी की निगाहें 23 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।






Login first to enter comments.