Breaking : पीएम मोदी के जालंधर दौरे से पहले कैम्ब्रिज स्कूल को ई-मेल से बम धमकी, बम स्क्वॉयड मौके पर
ऊषा रानी वार्ड नंबर की भारतीय जनता पार्टी की इंचार्ज हैं ।
जालंधर आज तिथि 22 सितंबर (सोनू) : विधानसभा हलका जालंधर कैंट से भाजपा के सीनियर नेता *उषा रानी इंचार्ज वार्ड नंबर 39 जालंधर* ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत ही धन्यवाद किया जिन्होंने पंजाब के लिए हमेशा भला चाहऻ इसीलिए उनके द्वारा भेजी हुई राहत सामग्री को वार्ड नंबर 39 के *खांब्रा, खुरला किंग्रा, सुदामा बिहार* लोगों तक पहुंचा जिन लोगों का पिछले दिनों बारिश के कारण बहुत ही नुकसान हुआ है घर-घर जाकर लोगों को ज़रूरी सामग्री मुहैया करवाई और उनको आश्वासन दिया की जो उनका नुकसान बारिश के कारण हुआ है जल्द ही उसके लिए प्रशासन तक उनकी बात पहुंचाई जाएगी | इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जीएसटी को कम करने के प्रयास का भी बहुत-बहुत धन्यवाद किया जिसके कारण आने वाले दिनों में लोगों को बहुत ही महंगाई से राहत मिलेगी |






Login first to enter comments.