Thursday, 29 Jan 2026

कपिल शर्मा अब आतंकी के निशाने पर, दे डाली यह धमकी, बोला- यह तुम्हारा खेल का मैदान नहीं

कपिल शर्मा को आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने धमकी दी है। उसने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि कपिल शर्मा को हिंदुवादी बताता है। क्या कपिल का कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा है? हालांकि वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं।

कनाडा में बिजनेस कर रहे, भारत में क्यों नहीं
आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि कपिल खुद को हिंदूवादी बताता है। उसने धमकी दी कि कपिल के कैफे पर गोलियां चलाई जा सकती हैं और खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप लगाए जा सकते हैं। भारत के लोग कनाडा के सर्रे शहर में निवेश कर रहे हैं। क्या कपिल का कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा है? ये लोग कनाडा में बिजनेस कर रहे हैं, भारत में क्यों नहीं? जब वो कनाडा के कानून को नहीं मानते तो यहां क्यों आ रहे हैं, ये कोई खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। यहां हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी। 

हरजीत लाडी ने किया था हमला
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिनी चतरथ ने कनाडा में 7 जुलाई को कैप्स कैफे का उद्घाटन किया था। जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। जिसके बाद 10 जुलाई को कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई। इस घटना की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली। 

कैफे ने लिखा- हमने हार नहीं मानी
हमले के बाद कपिल के कैफे ने एक इंस्टा स्टोरी डाली थी। जिसमें कैप्स कैफे ने लिखा कि हमने इस कैफे को अपनी कम्यूनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वो शानदार कॉफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे। हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है। इस सदमे से उभरने की कोशिश कर रहे हैं। 

लेकिन हमने हार नहीं मानी है। आप सभी के सपोर्ट, दुआओं के लिए धन्यवाद। ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है। आइए हम साथ में मिलकर हिंसा का विरोध करें। ये सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बने जहां शांति और समुदाय हो। पोस्ट में बताया गया है कि कैप्स कैफे जल्द वापसी करेगा।
 


118

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132767